PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाणा के निकट ग्राम पंचायत रामपुरा के अधीन निचला भारला (मोड़गरी) में पुलिया निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने किया ।
सरपंच कैलाश गरासिया ने बताया कि रामपुरा के अधीन निचला भारला (मोड़गरी) में पुलिया निर्माण कार्य इस ग्राम का टॉप दूसरा मॉडल कार्य है। जहां वर्षों से जनसमस्या का आगामी एक महीने में समाधान होगा ।इस दौरान टीम के सदस्य भैराराम, नूराराम, कानाराम मौजूद रहे।