PALI SIROHI ONLINE
रामपुरा में पेंशन सत्यापन खाद्य सुरक्षा केवाईसी,श्रमिक कार्ड सीडिंग की बैठक आयोजित
बाली। ग्राम पंचायत रामपुरा में सरपंच कैलाश गरसिया की अध्यक्षता में पेंशन सत्यापन एवम खाद्य सुरक्षा मे केवाईसी, श्रमिक कार्ड, सहीत महत्वपूर्ण दतावेज अवश्य सीडिंग करवाने को लेकर बैठक आयोजित कि गई जिसमे ग्राम विकास अधिकारी रजत सिंह चौहान,एलडीसी मुगलाराम गरासिया,वार्डपंच जेठूसिंह, माधोसिंह, गणेशकुमार,रमेश कुमार सहीत कई महिलाएं एवम् पुरुष मौजूद रहे।