PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-राजस्थान के पाली जिले के आदिवासी नाना थाना क्षेत्र के रामपुरा ग्राम पंचायत के अधीनस्थ पांच गांव ढाणियों में 24 से 36 घंटे से बिजली गायब है आदिवासी अनपढ़ लोग परेशान है लोगों ने रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया को भी अवगत करवाया कैलाश गरासिया ने सरपंच के नाते विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना दी उसके बाद भी अधिकारी बारिश का हवाला देते रहे जैसे की नाना थाना क्षेत्र में बाढ़ जैसी बारिश हो गई है जबकि मीडिया क्षेत्र में विभिन्न अखबारों वेबसाइट में खबरों को पढ़ा जा सकता है की रिमझिम बारिश हुई है परंतु रिमझिम बारिश के अलावा भी तेज बारिश भी हुई होती तो विद्युत निगम फॉल्ट निकालने का कार्य बन्द विधुत लाइन में तो कर सकता था परंतु नहीं
पाली सिरोही ऑनलाइन वह फालना फर्स्ट इंडिया के रिपोर्टर ने AEN इंद्रजीत मीणा के सरकारी नंबर पर कॉल किया तो स्विच ऑफ आ रहा था उनके निजी नंबर पर फोन किया तो उनके द्वारा बताया गया कि इनसे संपर्क करें संपर्क करने पर जो बात हुई वह हम सार्वजनिक कर विवाद नहीं पैदा करना चाह रहे हैं
उसके बाद रामपुरा क्षेत्र के पांच गांव ढाणियों की समस्या जो सरपंच कैलाश गरासिया व लछाराम गरासिया ने हमें भेजी उसको हमने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व विद्युत निगम के XEN निमेन्द्र राज सिंह तक पहुंचाई
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पाली सिरोही ऑनलाइन को आश्वस्त किया कि रामपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में परेशान आदिवासी लोगों की समस्या समाधान के लिए मेने XEN निमेन्द्र राज सिंह जी को आदेशित करता हूं कि वह सुबह ही विद्युत लाइन सुचारू का काम करेंगे।
विद्युत निगम के XEN निमेन्द्र राज सिंह ने बताया कि रामपुरा क्षेत्र में करीबन 24 से 36 घंटे से विद्युत सप्लाई बंद होने की जानकारी मिली विभिन्न टीम कार्य भी कर रही है परंतु पत्रकारों को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जिस भाषा का उपयोग किया जा रहा है वह नहीं करना चाहिए चाहे पत्रकार हो या आमजन को व्यवस्थित तरीके से जवाब आना अधिकारी कार्मिक के तहत समस्या सुधार के संबंध में हकीकत को बताना चाहिए
XEN निमेन्द्र राज सिंह ने कहा कि मैंने सहायक अभियंता से बात की है उनके पास स्थानीय रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया का भी फोन गया था उसके बाद टीम कार्य कर रही थी पर रिमझिम बारिश के वजह से कार्य बाधित हुआ परंतु बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के सख्त निर्देशकों के बाद अब विद्युत निगम की रेस्क्यू टीम बारिश से बचाव के उपकरणों को पहन कर कल रामपुरा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई सुचारु करेगी