PALI SIROHI ONLINE
रामपुरा में एक दिवसीय महीला कृषक प्रशिक्षण शिविर
बाली-ग्राम पंचायत रामपुरा में एक दिवसीय महीला कृषक प्रशिक्षण शिविर सरपंच कैलाश गरासिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस दौरान aao सलीम खान, सुपरवाइजर गजेन्द्र कुमावत, सहीत कई महिला कृषक उपस्थित रहीं। तथा कई महिलाओं को रायडा किट तथा कृषि उपयोगी वस्तुओ से लाभान्वित किया गया।