PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के रामपुरा में 78 वा स्वतंत्रता दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया।
जहा मुख्य अतिथि रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया तथा विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य संगीता गरासिया तथा रामपुरा पीईएओ सुरेशकुमार गरासिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ठ गान के साथ ध्वजारोहण कर सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।
रामपुरा पंचायत में भामाशाह भरत दवे पुत्र परमानंद दवे भन्दर का भी जोरदार माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया तथा भामाशाह द्वारा एक ओर टीन शेड कि घोषणा कि गई। तथा 10000 का सहयोग करने वाले भामाशाह जगाराम गरासिया देवला का तथा देवासी युवा ग्रुप गोंगलो भागल द्वारा 5100 रुपए का सहयोग करने पर रामपुरा सरपंच द्वारा सम्मान किया गया। तथा विभिन्न भामाशाह द्वारा सहयोग करने वालों का स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा ओबीसी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कानाराम देवासी, एसएमसी अध्यक्ष कालुराम पटेल, पुर्व सरपंच गोमाराम मीणा,वार्डपंच जेठूसिंह,तेजाराम भील, अध्यापक सोहनलाल लोहार प्रकाश चौधरी, हजारीलाल भाटी, भूराराम, समाराम गरासिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।