PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के रामपुरा के निकट गोगलो की भागल में श्री वीर बावसी व गोगा जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वर्षगांठ वी महाप्रसादी महोत्सव में रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने शिरकत कर श्री वीर बावसी गोगा जी महाराज प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना कमेटी मंडल युवा कार्यकर्ताओं समाज बंधुओ को प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होकर सफलता पर बधाई दी
इस दौरान उपस्थित देवाराम भोपाजी, जोगाराम पंच, वणियाजी पंच रेलीया भागल, देवाराम कोटवाल, वीराराम गोंगल, अजबाराम सोनगरी भागल,लोकेश गोंगल, माणकराम, प्रभुराम, मांगीलाल, भवर गोंगल, नगाराम रेलीया, सुनील देसाई, सहित बड़ी संख्या में युवा समाजबंधु ग्रामीण मौजूद रहे