
PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल
बाली। अज्ञात कारणों से झोपड़ी जली, ग्रामीणों ने दी सहायता राशि
नाना थाना क्षेत्र के रामपुरा पंचायत के गुन्दासरी ग्राम के एक किसान परिवार की झोपड़ी मे आग लगने से झोपड़ी रविवार को जलकर राख हो गई थी। ग्रामीणों ने हेंडपम्प से पानी डालकर आग पर काबू पाया था।
आज मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 52406 रूपये और अनाज की सहायता के रूप मे दिए। प्रवीण गरासिया पुत्र काना राम गरासिया के बनी झोपड़ी मे रविवार दोपहर को अचानक आग लग जाने से झोपड़ी जलकर राख हो गई थी। मौके पर आए लोगों ने पीड़ित परिवार को दैनिक जीवन के लिए आवश्यक बर्तन और खाद्य सामग्री सहित 52406रूपये नकद राशि दी। इस दौरान रामपुरा निवासी गरासिया समाज विकास सेवा समिति जिला सचिव सखा राम गरासिया,डॉ रमेश गरासिया, अध्यापक विक्रम गरासिया,नैना राम, समाज सेवी भीमा राम, अमरा राम , मेघा रामजी, पूर्व वर्डपंच लसा राम गरासिया सहित मौके पर मौजूद ग्रामीणों और युवाओं ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की।


