PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में देवगढ़ कस्बे के पास मदारिया माल्यावास गांव में आज महाराणा कुंभा की 608वीं जयंती पर मेवाड़ महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदारिया स्टेडियम में विराट महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महंत सुरेश दास महाराज अंतरराष्ट्रीय तीर्थ श्री सवाई भोज, देव नारायण मंदिर आसींद, मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा
सांसद दामोदर अग्रवाल जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक हरि सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण उपाध्याय सहित पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महाराणा कुम्भा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। वहीं केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऑनलाइन अपना उद्बोधन में कहा मेवाड़ निर्माता कीर्ति पुरुष महाराणा कुम्भा की पावन जन्मभूमि मेवाड़ गौरवशाली तीर्थ है। महाराणा कुम्भा ने युद्धभूमि में विजय गाथाओं के साथ, साहित्य, कला, संगीत और संस्कृति क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचे मेवाड़ के संस्थापक कीर्ति कलश महाराणा कुम्भा का कार्यकाल मेवाड़ के इतिहास का स्वर्णिम युग रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद यहां एक भव्य और जीवंत म्यूजियम का निर्माण करवाया जाएगा। कार्यक्रम में धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भी ऑनलाइन संबोधित किया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा- आरम्भ है प्रचण्ड बोल मस्तकों के झुण्ड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो- की रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी गई।