PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के सचिव सोहन राम चौधरी ने जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र सिरोही के प्रभारी अशोक चौधरी को उदयपुर ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह पर अमित शर्मा को आगामी आदेश तक बाड़मेर से सिरोही जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी नियुक्त किया है। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की शियाकत पर यह कार्रवाई की है।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव को पत्र लिखकर अशोक चौधरी को हटाने की मांग की थी। पत्र में बताया था कि अशोक चौधरी खेल प्रशिक्षण कोच वॉलीबॉल जिनका मूल पद स्थापन उदयपुर में है, को जिला खेलकूद अधिकारी के पद पर सिरोही जिले में जिला खेल अधिकारी सिरोही के पद पर प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया था, लेकिन यह वर्तमान सरकार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं और मनमानी करते हैं। सिरोही से उनकी प्रतिनिधि निरस्त कर कल इन्हें सिरोही जिला खेल अधिकारी के पद से कार्यमुक्त कराएं और अमित कुमार शर्मा खेल प्रशिक्षक जिमनास्टिक की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर इन्हें सिरोही में लगाया जाए।