PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में मानसून की जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने डबल अभी-अभी डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि आने वाले 2 घंटे में राजस्थान के 18 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। जिसमें टोंक, अजमेर, डेगाना, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ माध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं 11 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसके तहत नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैपूर्वी राजस्थान के महवा (दौसा) में सर्वाधिक बारिश
बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। अलवर, जयपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश तथा दौसा और भरतपुर जिलों में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश महवा, दौसा में 195 MM व पश्चिमी राजस्थान के डबली राठान हनुमानगढ़ में 54 MM बारिश दर्ज की गई है।श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज
बीते 24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री श्रीगंगानगर व सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है