PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान में बरसात का दौर जारी है। मंगलवार (20 अगस्त) जयपुर में शाम करीब 3 बजे तेज बरसात का दौर शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे तक चला। इस दौरान शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। 60 मिनट की बरसात के बाद ही सड़कों पर 1-3 फीट तक पानी जमा हो गया। शहर के टोंक फाटक, चांदी की टकसाल और जेएलएन मार्ग पर जलभराव के बीच वाहन आते-जाते दिखे। हालांकि आज की बरसात जयपुर में तीन दिनों की ब्रेक के बाद हुई है। 17-19 अगस्त तक शहर के अधिकांश हिस्सों में बारिश रूकी रही। इससे पहले आधा अगस्त प्रदेशभर में भारी से अतिभारी बरसात का दौर जारी रहा, जिसके राज्य के करौली, भरतपुर, दौसा, बूंदी, बारां और कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। आगामी दिनों में बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है।
22 अगस्त से फिर शुरू होगा बरसात का दौर
मौसम विभाग के अनुसार अब तक राज्य में सामान्य से 49 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की है। पिछले तीन-चार दिन से बारिश मंदी हुई है, लेकिन आगामी 22 अगस्त से राज्य में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। राजस्थान में 22 अगस्त से मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। इस दौरान टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, और बांसवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 24, 25, और 26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में अगले 120 मिनट में बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। अलवर जिले में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बानसूर (अलवर) में 127 mm व पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़, चूरू में 10 mm बारिश दर्ज की गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, टोंक, दौसा, करौली, भरतपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। वहीं सवाई माधोपुर, धौलपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, चूरू जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी 2 घंटे के लिए जारी किया है।