PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान से विशेष संवाददाता जयनारायण सिंह
“ऑपरेशन विषयुग्म” में बड़ी सफलता… ANTF और ATS की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार।
राजस्थान में नशे के खिलाफ जंग जारी…
ATS और ANTF की संयुक्त टीम ने “ऑपरेशन विषयुग्म” के तहत अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट पर जोरदार प्रहार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (ATS) श्री विकास कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक श्री एम.एन. दिनेश के निर्देश में की गई।
इस दौरान कुल 45 हजार रुपये इनामी दो बड़े नशा तस्करों को दबोचा गया।
पहला आरोपी — सीमा पार नेटवर्क का मुख्य कनेक्शन, जो पाकिस्तान से हेरोइन लाकर पंजाब एवं दिल्ली तक सप्लाई करता था।
आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इसे नीमराना औद्योगिक क्षेत्र से एक विशेष तकनीकी एवं खुफिया ऑपरेशन के तहत पकड़ा गया।
दूसरा आरोपी — जोगाराम उर्फ जोगेंद्र,
20 हजार रुपये का इनामी,
जो मध्यप्रदेश, मेवाड़, बाड़मेर से लेकर गुजरात तक डोडा-पोस्त और नशे की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाता था।
इसे गुजरात से लौटते समय गुप्त ठिकाने की घेराबंदी में ANTF टीम ने गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में ATS के गामा मॉड्यूल और ANTF की स्पेशल टीमें शामिल रहीं।
अपी़ल:
IG श्री विकास कुमार ने आमजन से अपील की है कि
नशा एवं अपराध से जुड़ी किसी भी सूचना को ATS कंट्रोल रूम 0141-2601583 या व्हाट्सऐप नंबर 9001999070 पर साझा करें।
सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
“ATS और ANTF — राजस्थान को नशामुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध”




