PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। 21 अगस्त को भारत बंद के चलते दौसा जिला कलक्टर ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी आदेश मंगलवार शाम को जारी किए हैं।
दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए निर्देश के विरुद्ध विभिन्न संगठनों के द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद किया जाना प्रस्तावित है।
भारत बंद के चलते जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए जिले में संचालित कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेज ( सरकारी व गैर सरकारी ) में छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा।