PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में जाता हुआ मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया। गुरुवार को जालोर, टोंक, चित्तौड़गढ़, बारां, बासवाड़ा, दौसा, सवाई माधोपुर समेत दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बरसात का ये दौर 29 सितंबर तक जारी रहेगा।
वहीं, दूसरी तरफ बीकानेर, बाड़मेर सहित दूसरे पश्चिमी जिलों में गर्मी और तेज हो गई। यहां दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
कई जिलों में हुई हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात करौली के नादौती एरिया में 26MM दर्ज हुई। करौली के ही गुढ़ाचंद्रजी में 22, झालावाड़ के सुनेल में 21, डग में 10, डूंगरपुर में सबला में 18, आसपुर में 14, दौसा के सिकराय में 11, बसवा में 8, बांसवाड़ा के लुहाड़ियां में 22 एमएम हुई।
वहीं, सलोपत में 15, कोटा के कानावास में 18, सवाई माधोपुर में 14, उदयपुर के सलूंबर में 16 और टोंक के निवाई में 17MM बरसात दर्ज हुई। इनके अलावा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, नागौर, बूंदी में कई जगह हल्की बारिश हुई।