PALI SIROHI ONLINE
प्रदेश में राज्य सरकार ने उपचुनाव से पहले वंचित लोगों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ना शुरू कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। योजना में नाम जोड़ने के लिए प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के सभी जिला कलक्टर को आदेश जारी किए हैं। प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने जिला कलक्टर को हाल ही आदेश जारी किए थे।
दो चरणों में जोड़े जाएंगे नाम
राजस्थान में दो चरणों में लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़े जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में पिछले दो वर्ष से योजना के लाभ का इंतजार कर रहे पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में योजना में नए आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा। योजना में नाम जोड़ते समय पूरी सर्तकता बरती जाएगी। इसके बावजूद फर्जी दस्तावेज से आवेदन करने और योजना का लाभ लेने पर आवेदक से पुन: वसूली की जाएगी।
पोर्टल पर आवेदन शुरू होने के समय स्थिति
क्षेत्र- आवेदक- पात्र- अस्वीकृत- पेडिंग- सेंड बैक
शहरी- 337111- 145342- 8975- 95438- 87356
ग्रामीण- 1621197- 387109- 31631- 889582- 312875
पोर्टल पर जुड़वा सकते हैं नाम
खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जिले में नाम जोड़ने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी प्राधिकृत अधिकारी होंगे। इसके साथ ही जिन लड़कियों की शादी हो गई है। वे पुराने खाद्य सुरक्षा योजना में से नाम कटवाकर अपने पति के साथ जुड़वा सकेंगी।
पुष्पा हरवानी, जिला रसद अधिकारी, कोटा