PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान के लोगों को भारी बारिश से अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राय रहा और धूप निकली। अगले पांच दिन तक प्रदेश में किसी भी स्थान पर तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। कुछ इलाकों में स्थानीय स्तर पर बादल बनने और छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। अब 22 अगस्त के बाद बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, धौलपुर समेत अन्य कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात जैसलमेर के सम एरिया में 73 एमएम बरसात दर्ज हुई। प्रदेश में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 17 अगस्त तक 468MM औसत बरसात हो चुकी है, जबकि सीजन में सामान्य 312.7MM बरसात होती है।