PALI SIROHI ONLINE
झालावाड़। राजस्थान में अब पैदा होते ही बेटी लखपति बन जाएगी। बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने और उनकी सेहत और शैक्षणिक स्तर में सुधार को लेकर 1 अगस्त से प्रदेशभर में लाडो प्रोत्साहन योजना का आगाज हो गया है। महिला बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग के माध्यम से लेखानुदान घोषणा 2024-25 की पालना में गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड प्रदान करने के लिए यह नई योजना शुरू की गई है।
योजना में एक अगस्त 2024 और उसके बाद पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका का जन्म होने पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। बालिका के जन्म से लेकर उसके स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु पूरी करने तक सात चरणों में एक लाख रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
इस तरह मिलेगी राशि
पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर 2500
बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पर 2500
राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000
राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000
राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000
राजकीय विद्यालय राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25000
सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 50,000 की सहायता राशि
यह होगी पात्रता
योजना में यह जरूरी है कि प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी हो और प्रसव राजकीय चिकित्सा संस्थान, जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिए जाति, धर्म, वर्ग, आय सीमा जैसे कोई बंधन नहीं रखे गए हैं। भुगतान 7 किस्तों में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच व बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करना, लिंग भेद को रोकना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना और घटते शिशु लिंगानुपात में सुधार करना है। इसके अलावा बालिकाओं का विद्यालयों में ठहराव और नामांकन सुनिश्चित करना, बाल विवाह में कमी लाना है।
शुरू हो गई योजना
राजस्थान के साथ ही जिले में भी लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू हो गई है। बालिका के जन्म पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे। लेकिन इसकी डिटेल गाइड लाइन आना बाकी है।
दिलीप सिंह गुप्ता, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, झालावाड़