PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में शनिवार शाम करीब 5 बजे मौसम बदला और तेज बरसात हुई। उदयपुर के खेरवाड़ा में दो घंटे हुई बारिश से हाईवे पर पानी भर गया। जालोर जिले में सुबह भारी बारिश हुई
तेज बारिश के कारण पहाड़ी में स्थित सुंधा माता मंदिर के रास्ते पर तेज बहाव के साथ पानी आ गया। अचानक आए पानी में 5 लोग बह गए। इसमें 1 महिला की मौत हो गई, वहीं एक लापता है। 3 को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। धौलपुर के बसेड़ी में सेल्फी लेते समय पार्वती नदी में गिरे युवक को बचाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई।
पाली में सोजत से 8 किलोमीटर दूर सियाट गांव के बेरा बंदिया के पास सुकड़ी नदी की रपट पर एक बुजुर्ग बह गया। बेड़ा बंदिया निवासी शेषाराम (65) शनिवार दोपहर 2 बजे नदी पार कर रहा था। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बहने लगा। इस दौरान पास में ही मौजूद युवाओं ने बुजुर्ग को बाहर निकाला।
इससे पहले शुक्रवार को जोधपुर, धौलपुर, पाली, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। आज राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा।
मौसम केंद्र ने 25-26 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर में 83 एमएम, सरमथुरा में 40, जोधपुर के शेरगढ़ में 57, लूणी में 50, प्रतापगढ़ के धरियावद में 52, पाली के देसूरी में 38, भीलवाड़ा के बनेड़ा में 40 और कारेड़ा में 50 एमएम बरसात दर्ज हुई।