PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है। जो अगले दिन कुछ दिन रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने आज राजस्थान के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में बुधवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। 9 अगस्त तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून की बारिश होगी, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा।
इस बीच कुछ शहरों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। राजस्थान में अब तक सामान्य से 40 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। इस सीजन में 1 जून से 6 अगस्त तक 348.5MM बरसात हो चुकी है, जबकि सामान्य समय में 249.6MM बरसात होती है।