PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में आज ठकुरानी तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर में श्रृंगार झांकी के दौरान तृतीय पीठाधीश्वर डॉ वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार प्रभु द्वारिकाधीश को श्री मस्तक पर चूंदड़ी की छज्जे दार पाग, जिस पर बावन कतरा चंद्रिका, लाल चुनरी का बड़ा पिछोड़ा, वैसा ही अंतर्वास का पटका, हीरा पन्ना माणक के 2 जोड़ी के श्रृंगार और हरे ठाड़े वस्त्र धराए गए।
उसके बाद शाम को हिंडोरना दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश को निज मंदिर स्थित डोल तिवारी में काष्ठ के हिंडोरने में बगीचे में विराजित किया गया। इसके लिए डोल तिवारी के बाहर रतन चौक में केले के पेड़, चंदन, आशापाल के पत्तों से बगीचा बनाया गया।
इस अवसर पर बगीचे के बीच में यमुना जी की नहर बनाई गई जिसमें यमुना जल के भाव से जल भरा गया उसके बाद शयन में प्रभु द्वारिकाधीश ने शयन भोग के साथ राजभोग भी अरोगा। द्वारिकाधीश मंदिर में साल में एक ठकुरानी तीज के अवसर पर प्रभु द्वारिकाधीश शयन में राजभोग अरोगते है।