PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में रेलमगरा पुलिस ने युवक की मौत के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार थाना सर्कल के आंजना गांव के पास रोड के सहारे पानी से भरे गड्डे में युवक की लाश मिली। बाद में मृतक के भाई रणजीत यादव ने लाश की पहचान नरेश (38) पुत्र प्रभु लाल यादव निवासी धनेरियागढ के रूप में की। मृतक के भाई रणजीत यादव ने रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि उनके भाई नरेश यादव ने दरीबा निवासी राकेश से रूपए उधार ले रखे थे। राकेशब्याज का धंधा करता है। 24 सितम्बर को राकेश ने उनके भाई की बाइक रख ली व बुरी तरह से मारपीट की यह बात नरेश ने कॉल करके बताई थी। उसके बाद भाई का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। 25 सितम्बर को नरेश की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उसके बाद नरेश की लाश मिली। शव पर चोट के निशान मिले।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों राकेश पुत्र गौतम व उसका भाई हिरालाल को डिटेन कर पूछताछ की गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ब्याज का धंधा करते हैं। रूपए उधार देकर 10 से 12 प्रतिशत सेकड़ा ब्याज वसूलते हैं।
पुलिस के अनुसार नरेश से मारपीट करते हुए बाइक रख ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को नरेश यादव का अपहरण कर बंधक बना मारपीट कर बाइक छीनना व मृत्यु व हत्या के घटना क्रम में षड़यंत्र कारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।