PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-पुलिस ने राजसमंद में अपराधियों को फॉलो करने और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुंडावत के अनुसार, थाना इलाके में आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने और हथियारों से साथ फोटो डालने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। इसमें दो संदिग्ध भावेश (19) पुत्र रतन लाल माली निवासी पछमता व शाहिल (21) पप्पू लाल मंसूरी निवासी सिन्देसर कलां को डिटेन कर गिरफ्तार किया। ये दोनों राजनगर के गैंगस्टर मोहिद खान, चांद फकीर निवासी राजनगर व मुकेश उर्फ फुगा गांधी निवासी कांकरोली को फॉलो करते थे। इसके साथ ही अवैध हथियारों के साथ फोटो भी पोस्ट की थी। अब पुलिस दोनों के अकाउंट खंगाल रही है।