PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-बरसाती पानी में आज एक कार बह गई। कार चालक अपने दो पुत्रों व पुत्री सहित बह गया। ग्रामीणों को कार बहने की जानकारी मिली तो पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कर चारों को पानी से सुरक्षित निकाल लिया।
भीम व देवगढ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के दौरान कामलीघाट के पास विरमगुड़ामोड़ पर पानी के तेज बहार के कारण कार अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में बहने लगी। आगे जाकर कार एक पेड़ के सहारे रुक गई। कार को बहते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने आवाज लगाते हुए कार सवारों को बाहर आने के लिए भी कहा लेकिन यह संभव न हो सका।
बाद में ग्रामीणों ने कामलीघाट पुलिस चौकी के जवानों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। रस्से की सहायता से सभी को पानी से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। चारों कार सवार सोजत क्षेत्र के हैं। रेस्क्यू के दौरान मौके पर कामली घाट पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल मोहित व ग्रामीणों में धर्मेद्र सिंह, ईश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, जगदीश चंद्र सालवी ओर ग्रामीण मौजूद थे। राजसमंद में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही नदी-नाले फिर उफान पर हैं, सड़कें दरिया बन गई हैं।