PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में नाबालिग बालिका से रेप का मामला सामने आया है। राजनगर पुलिस थाना सर्कल में 12 साल की बालिका से रेप के मामले को लेकर पुलिस थाने में पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज योगेश चौहान के अनुसार थाना सर्कल के बड़ारड़ा क्षेत्र में 12 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है। वारदात के समय बालिका के माता-पिता खेत पर गए थे और बालिका घर पर अकेली थी। तभी आरोपी युवक उसके घर पहुंचा और बालिका से रेप किया जिससे वह लहूलुहान होकर घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजन घर पहुंचे तो बेटी घायल अवस्था में मिली। बालिका को आरके हॉस्पीटल लेकर गए जहां बालिका का प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन राजनगर पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बालिका पांचवी कक्षा में पढती है। पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। वहीं घटना को लेकर गांव के लोगों में आरोपी के प्रति आक्रोश है।