PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद के कुंवारिया में आज जोहिड़ा भैरूजी बावजी का 63 वें पषु मेला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राजसमंद पंचायत समिति प्रधान अरविन्द सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
मेले का आयोजन पिछले 63 सालों से किया जा रहा है जहा देशभर से पशु पालक मेले में भाग लेते है और उन्नत किस्म के पशुओं का क्रय विक्रय करते है।
आज पहले दिन ढाई लाख की भैंस की बिक्री हुई जिसके बाद घाटी गांव के पशु पालक ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मेले में पशुओं के अलावा घरेलू उपयोग की वस्तुओं के कई स्टॉल लगाए गए हैं। जहा से ग्रामीण खरीद दारी करते है। मेले में जहां एक और मनोरंजन के लिए चकरी डोलर सहित कई प्रकार के उपकरण लगाए गए है वही राजसमंद पंचायत समिति द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रंगा रंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
शुभारंभ के अवसर पर पंचायत समिति प्रधान अरविन्द सिंह, जिला प्रमुख रतनी देवी, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी, पूर्व प्रधान, राजसमंद उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता सहित पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे