PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में कांकरोली क्षेत्र में गत दिनों हुई फायरिंग की घटना के बाद अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक व डीवाईएसपी विवेक सिंह के निर्देशानुसार गठित टीमों द्वारा कांकरोली पुलिस थाना सर्कल में अवैध हथियार रखने वालों को डिटेन कर गिरफ्तार किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस ने तीन जनों को और गिरफ्तार किया।
इस क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसमें देसी पिस्टल के साथ एक युवक भाणा से कांकरोली की तरफ आ रहा है। जानकारी पुख्ता होने पर कांकरोली पुलिस थाने से एएसआई शंभु सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार मय जाब्ते ने वासोल तिराया पहुंच कर नाकेबंदी की। इस दौरान बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने एक युवक को रूकवा कर तलाशी जी जिस पर युवक के पास देसी पिस्टल मिला जो कि अवैध था जिसके बाद पुलिस ने युवक ईकलाश उर्फ इक्का उर्फ माहिर उर्फ बड़ा (20) पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी भील बस्ती सनवाड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस युवक से देसी पिस्टल के बारे में पूछताछ कर रही है।
वहीं कांकरोली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल थाना राम, लोकेश की टीम ने 5 अगस्त को को डी मार्ट के पीछे वाले रोड़ के पास पहुंचे। जहां पुलिस ने छुरी के साथ शब्बीर खान पुत्र युसुफ मोहम्मद मसुरी निवासी बागपुरा थाना कांकरोली को गिरफ्तार किया। इसी तरह कांकरोली पुलिस थाने से एएसआई शांति लाल, कॉन्स्टेबल रोशन लाल, ओम प्रकाश, पुष्कर लाल मय टीम ने धारदार हथियार के साथ आसोटिया निवासी दिलीप पुत्र मोहन गुर्जर को गिरफ्तार किया।