PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में कांकरोली पुलिस ने चेन स्नेचिंग चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
इन बदमाशों में 3 महिलाएं व 1 पुरूष शामिल है। ये बदमाश त्योहारों, मेलों व भीड़ भाड़ वाली जगह पहुंचते और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस मेरठ उत्तर प्रदेश भाग जाते थे।
कांकरोली थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा के अनुसार कांकरोली बस स्टैण्ड पर 18 अगस्त को लीला देवी पत्नी भंवर दास की भीलवाड़ा के लिए निकलने के दौरान किसी ने गले से चेन खींच ली। इस दौरान बस स्टैण्ड पर अन्य यात्रियों जिसमे पुष्पा देवी वैष्णव पत्नी कैलाश वैष्णव निवासी अमलोई का नैकलेस एवं सुमित्रा पत्नी रामेश्वर लला राव निवासी वणाई की भी डेड तोले की सोने की चैन गले से काट ली गई।
जिसके बाद पुलिस ने भंवर दास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की व चोरों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस की टीम को श्याम पुत्र राजेन्द्र, कश्मीरा पत्नी अमर सिंह, अनारकली पत्नी कपील व ज्योति पुत्री अमर सिंह को अलग अलग जेलों से जरिए प्रोडक्शन वारंट के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरों से सोने के जेवर भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार चोर गिरोह के सदस्य त्योहारों, मेलो व भीड़ भाड़ वाली जगह पहुंचते है और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस मेरठ उत्तर प्रदेश चले जाते है। सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है।