PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मृतक के आश्रित को बीमा क्लेम की राशि का चैक जारी किया गया। जानकारी के अनुसार जिले नाथद्वारा उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मोलेला के प्रताप सिंह (55) की बीमारी के कारण मौत हो गई।
जिसके बाद बीमा पॉलिसी के अनुसार मृतक पर आश्रित पत्नी गीता बाई को क्लेम की राशि का 2 लाख रुपए का चेक पत्नी गीता बाई के नाम जारी किया गया और बैंक द्वारा चेक की राशि पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा कराई गई।
आरएमजीबी शाखा मोलेला के प्रबंधक दीपक गुप्ता के अनुसार मृतक प्रताप सिंह ने बैंक बीसी पुष्कर लाल टांक के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत अपना जीवन बीमा करा रखा था। ऐसे में उनकी मौत होने पर उनकी पत्नी गीता बाई को क्लेम की राशि के 2 लाख रुपए उनके खाते में डाले गई।
इस दौरान शाखा प्रबंधक दीपक गुप्ता, कार्यालय सहायक रूप लाल माली, शंकर लाल नाई, एफएलसी लक्ष्मण कुमार शर्मा, देवेंद्र माली, बीसी संचालक पुष्कर टांक मौजूद रहे।