PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में मानसून की बारिश से जिले के प्रमुख बांधों में पानी की अच्छी आवक होने के बाद अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने की तैयारियां की जा रही है। राजसमंद झील की दायीं नहर से बुधवार को सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया, जिसके बाद क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर छा गई।
राजसमंद झील की दोनों दायीं और बायीं नहर से पानी छोड़ने के निर्णय के बाद अब जल वितरण समिति ने नंदसमंद बांध से 11 नवम्बर व चिकलवास बांध से 12 नवम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया।
खमनोर ब्लॉक के जेईएन दिनेश कुमावत के अनुसार नंदसमंद मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत निकलने वाली दायीं और बायीं नहर में 11 नवम्बर को पानी छोड़ा जाएंगा। नंदसमंद बांध का वर्तमान जल स्तर 32 फीट है। इसमें से 125 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखा जाएगा व शेष पानी सिंचाई के काम में लिया जाएंगा।
वहीं, चिकलवास बांध से निकलने वाली दायीं नहर में 12 नवम्बर को पानी छोड़ा जाएगा जबकि 20 नवम्बर को बायीं नवम्बर में पानी छोड़ा जाएंगा। चिकलवास में 64 फीट पानी का गेज है। इसमें से 36 फीट पानी रखा जाएंगा। कुल पानी में से 170 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए दिया जाएगा।