PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-नाथद्वारा में रात्रि के समय मकान गिराने के विरोध में आज सर्व ब्राह्मण समाज व विप्र फाउंडेशन ने राजसमंद कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्टर बाल मुकुंद असावा को नगर पालिका की कार्य शैली को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नाथद्वारा नगर पालिका ने गलत तरीके से नियमों के परे जाकर आधी रात को दल बल के साथ मकान को गिरा दिया। नाथद्वारा नगर के कनवा बस्ती स्थित एक आवासीय मकान को आधी रात में पालिका द्वारा हटाने के मामले में सर्व ब्राह्मण समाज व विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच करवाने की मांग की। पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्टर को पूरा घटनाक्रम सुनाया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि आधी रात को नाथद्वारा नगरपालिका द्वारा किसके दबाव में ओर किस नीयत से कार्रवाई की गई इस पर सवाल उठाए।
ज्ञापन में मांग की गई कि इस प्रकरण की पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष जांच की जाए व दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के समर्थन में ज्ञापन देकर सात दिनों में कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।
नाथद्वारा में गत 17 सितंबर को देर रात्रि में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के नाम पर तीन आवासीय मकान गिरा दिए थे। पीड़ित परिवार को इसकी कोई जानकारी नही होने से उनके समान आदि का भी नुकसान हुआ था, कार्रवाई के बाद से मामला बढ़ता जा रहा है और ब्राह्मण समाज इस मामले में उपखंड अधिकारी सहित अन्य को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग कर चुका है उसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज व विप्र फाउंडेशन भी एकजुट हुआ पीडित को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया।
इस दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी प्रमोद पालीवाल, जिलाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, गोविंद सनाढ्य, गिरीश पुरोहित, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, अनुराग सनाढय, अनिल सनाढय, मिहिर सनाढय, शीतल पालीवाल, जगदीश पालीवाल, अनमोल सनाढय, राखी पालीवाल, गोविंदराज, कृष्णकांत सनाढ्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।