PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में रेलमगरा बस स्टैण्ड पर युवक द्वारा चाकू लेकर लोगों में दहशत फैलाने पर रेलमगरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुंडावत के अनुसार बस स्टेण्ड पर एक युवक द्वारा चाकू दिखाकर दहशत फैलाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मय पुलिस जाब्ते के बस स्टैण्ड पहुंचे। इस दौरान हाथ में एक युवक चाकू लिए दोस्त की बाइक पर बैठकर गिलुंड रोड़ की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर खडबामनिया निवासी विजय (20) पुत्र डालूराम सालवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बटन वाला चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी उदयपुर के एक आईटीआई कॉलेज में इलेक्ट्रिक में डिप्लोमा कर रहा है। पुलिस द्वारा युवक के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है। युवक कुछ महीने पहले आंध्रप्रदेश में भी रहकर आया था जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपी विजय के मददगार पुष्कर पुत्र नाना लाल जाट निवासी सांसेरो को भी गिरफ्तार किया व बाइक जब्त की है। इनके दो साथी और थे जो मौके से फरार हो गए।