PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में कुंवारिया के पास मेला ग्राउंड में 3 अक्टूबर से पांच दिवसीय जोहिड़ा भेरूजी का मेला आयोजित होगा। मेले को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियों पूरी की जा रही है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और उप प्रधान ने आज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों का जायजा लिया।
मेला ग्राउंड में आज पंचायत समिति के उप प्रधान सुरेश चंद्र कुमावत और विकास अधिकारी महेश गर्ग ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजसमंद जिले के सबसे बड़े मेले में शामिल जोहिड़ा पशु एवं सांस्कृतिक मेले में देश भर से पशुपालक खरीद फरोक्त के लिए आते हैं।
पांच दिवसीय मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विकास अधिकारी ने जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारियों के साथ बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बीडियो महेश गर्ग उप प्रधान सुरेश चंद्र कुमावत, घाटी उप सरपंच विजय प्रकाश सनाढय, मेला कमेटी के राजेन्द्र आचार्य, भेरु लाल कुमावत, दिनेश शर्मा, अम्बा लाल पूर्बिया सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।