PALI SIROHI ONLINE
राजसमण्ड/मोही-भीम पंचायत समिति अधिकारियों को बचाने के लिए भीम ब्लॉक के चार ग्राम विकास अधिकारियों को बिना जांचकर निलंबित करने पर आक्रोशित जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बुधवार को प्रदर्शन कर सीईओ ब्रजमोहन बैरवा को सौंपकर तीन दिन में बहाल नहीं करने पर 6 दिसंबर से पूरे जिले में पेन डाउन हड़ताल कर सरकारी योजनाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि जीवित को मूत बताकर पेंशन बंद करने के आरोप में भीम पंचायत समिति क्षेत्र के चार ग्राम. विकास अधिकारियों को निलंबित करने के निर्णय के खिलाफ संघ ने जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन देकर निलंबन अविलंब निरस्त करने की मांग की हैं। जिलाध्यक्ष बालमुकुंद माली ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जिनकी पेंशन बंद हुई उनके नाम का मृत्यु सर्टिफिकेट ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं किया।
पंचायत समिति भीम के अधिकारियों की लापरवाही से जीवित को मूत बताकर पेंशन बंद कर दी गई। ग्राम पंचायत के विकास अधिकारियों ने जिन जीवित की पेंशन बंद हुई उनके नाम पर कोई भी मृत्यु संबंधित दस्तावेज जारी नहीं किए, इसके बावजूद मामला समाचार पत्रों में आने पर पंचायत समिति भीम के दोषियों को बचाने के लिए आनन फानन में जिला परिषद सीईओ ने 2 दिसंबर को भीम पंचायत समिति के 4 ग्रामसेवकों मोहनसिंह, मुकेशकुमार हिंगोलिया, नीतूसिंह एवं धीरसिंह मीणा को 17 सीसी नोटिस की जांच लंबित होने के दौरान ही निलंबित कर दिया, जिससे जिलेभर के ग्राम विकास अधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया।