PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में कुंवारिया थाना सर्कल में सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 बच्चों को चोटे आई हैं। कुंवारिया थाना सर्कल में कांकरोली से भीलवाड़ा फोरलेन पर कुरज पुल के पास बारिश का पानी भरा हुआ था। फियावड़ी से भीलवाड़ा की तरफ जा रही एक कार के सामने के कांच पर सड़क पर भरा बारिश का पानी उछल गया। जिससे चालक डर गया और कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे परिवार के तीन बच्चों को चोटे आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिवाइडर से कार टकराने के बाद कार के आगे का टायर फट गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से कार को पलटी होने से बचा लिया। सूचना पर कुंवारिया से 108 एम्बुलेंस के चालक राम सिंह मीणा, ईएमटी अनमोल व स्टॉफ मौके पर पहुंचे जहां पर छोटी तीन बालिकाओं को आर के हॉस्पीटल पहुंचाया गया। वहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
कार में सवार एक ही परिवार के छह सदस्य उदयपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे कि कुरज चौराहे पुल के पास बारिश का पानी भरा रहने से हादसा हो गया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार आकाश कुमार, निशा, विजेंद्र सिंह, बच्चे काव्या, मिराश, गुंन्नु सवार थे।