PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद।भीम थाना क्षेत्र में फर्जी इंश्योरेंस उठाने के लिए संगठित तौर पर काम रहे गिरोह के मंगलवार को तीन बैंककर्मी सदस्यों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यरत हैं। पूर्व में भी भीम पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए मृतक महिला के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। महिला की मौत के बाद फर्जी दस्तावेजों से बैंक में खाता खुलवाकर तीन बीमे करवाए। इसके बाद हार्ट अटैक से मौत बताकर बीमे के 9 लाख रुपए उठा लिए। बीमा कंपनी ने क्लेम की जांच कराई तो खुलासा हुआ।
गौरतलब है कि भीम थाने में गत 5 सितंबर को एवीपी फ्रॉड कंट्रोल यूनिट इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अजय मुसले ने आरोपी पति शेसूसिंह के खिलाफ फर्जी बीमा उठाने की शिकायत की थी। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि भैरू निवास, शिव कॉलोनी बलाल रोड ब्यावर निवासी नारायणसिंह 31 पुत्र जितेंद्रसिंह राजपतू, मकान नंबर 1006 वार्ड 18 सुखवंत पैलेस रोड, गंगानगर हाल बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ब्यावर में बैंककर्मी निवासी योगेश 27 पुत्र संदीप खेमका व अंजनी नगर सिरसी रोड जयपुर निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्यावर बैंककमी अभिजीत पुत्र रविप्रकाश शर्मा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया।
वहीं पूर्व बरार निवासी शेसुसिंह 42 पुत्र नंदसिंह रावत, शक्करगढ़ देवगढ़ निवासी ई-मित्र संचालक शमशेरसिंह 30 पुत्र शौतानसिंह राजपूत, निलवा का तालाब पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाड़ा निवासी बीमा एजेंट राजेंद्रसिंह 30 पुत्र शिवराजसिंह रावत व गुलाब सागर पुलिस थाना बदनौर जिला ब्यावर निवासी भूपेंद्रसिंह 22 पुत्र मंगलसिंह रावत को धोखाधड़ी कर फर्जी क्लेम उठाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। आरोपियों ने मृत महिला डालीदेवी को जीवित बताते हुए बैंक में खाता खुलवाया और इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई। गैंग के द्वारा पंचायत से जारी करवाया गलत मृत्यु प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी में झूठे दावे प्रस्तुत कर 9 लाख का क्लेम उठा लिया।