PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में कुंवारिया पुलिस थाना सर्कल में घर में सोती हुई 2 महिलाओं के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए ज्वेलरी लूट कर ले गए। इस दौरान महिलाएं लहूलुहान हो गई।
जानकारी के अनुसार कुंवारिया थाना सर्कल के डुमखेड़ा गांव में बुधवार रात 2 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल कर मकान में सो रही एक महिला की नथ व कान में पहनने के टोटिये व दूसरी महिला के कानों से टोटिये व चांदी की ज्वेलरी लूट कर ले गए। इस दौरान नारू बाई व सोहनी देवी जो रिश्ते में देरानी जेठानी लगती है दोनों महिलाओं के कान लहूलुहान हो गये ।
महिलाओं ने शोर मचाया तो हीरालाल गुर्जर, नारायण लाल दौड़कर आये तब तक बदमाश फरार हो गए। बाद में दोनों लहूलुहान महिलाओं को भावा गांव में प्राथमिक उपचार करवाया गया। घटना के परिवार के सदस्य डर गए। बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर कुंवारिया थानां अधिकारी सोनाली शर्मा मय पुलिस जाप्ते के पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।