PALI SIROHI ONLINE
राजसमन्द-पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने निजी कक्ष में श्रीजी प्रभु एवं गौमाता की छवि लगाने पर श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत विशाल बावा ने आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो वचन दिया उसको पूरा किया।
प्रधानमंत्री के गत वर्ष मई में नाथद्वारा दौरे के दौरान श्रीनाथजी मंदिर में परंपरानुसार तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने नाथद्वारा शैली में बनी पिछवाई प्रधानमंत्री को भेंट की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विशाल बावा से चर्चा करते हुए वचन दिया था कि ये छवि उनके निजी कक्ष में लगाएंगे।
तिलकायत पुत्र को जब पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी मिली कि वो पेंटिंग पीएम ने अपने निजी कक्ष में लगा रखी है तो तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनके निभाए वचन के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक बाल गौ वंश के साथ अपनी तस्वीर साझा की। यह पेंटिंग विशाल बावा ने उन्हें भेंट की थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस पेंटिंग को अपने निजी कक्ष में लगाने का वचन दिया था, जो उन्होंने सम्मान स्वरूप अपने निजी कक्ष में श्रीजी प्रभु की इस पेंटिंग को लगाया व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।
विशाल बावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की एवं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने वचन का पालन करता है वही नेतृत्व करने योग्य होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिए वचन को निभाया। उन्होंने कहा था कि मैं इस छवि को अपने निजी कक्ष में लगाऊंगा, इस बात के लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और कला संस्कृति के प्रति उनके समर्पण के लिए मैं उनका सम्मान करता हूं।