PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद।राजसमंद के कुंवारिया कस्बे में लेपर्ड ने शनिवार रात एक बाड़े में घुसकर बछड़े का शिकार किया। रविवार सुबह पशुपालक गाय का दूध निकालने बाड़े में पहुंचा तो बछड़े का शव क्षत विक्षत हालत में मिला।
कुंवारिया निवासी मनीष माली ने बताया- लेपर्ड पशुपालक हीरालाल माली के बाड़े में घुसा था। सुबह परिजन जब दूध निकालने के लिए बाड़े में पहुंचे तो बछड़ा मरा हुआ मिला। हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गए। वन विभाग को घटना की सूचना दी।
ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर लेपर्ड को पकड़ने की मांग की है। इलाके में लेपर्ड का खौफ है। नजदीकी जिले उदयपुर में भी लेपर्ड कई लोगों और जानवरों पर हमला कर चुका है।