PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद। जिले में दो दिन से अरब सागर में बने नए सिस्टम के कारण जिले में सोमवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई। मौसम विभाग ने जिले में मंगलवार को भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जारी की हैं। सोमवार सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई बारिश 9 बजे तक रुक-रुक कर रिमझिम चलती रही। मौसम के इस बदलाव से दिन के तापमान में गिरावट हुई हैं। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान जो 27 डिग्री व सोमवार को 26 डिग्री दर्ज कियालोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी हैं।
जिले में इन दिनों उड़द, सोयाबीन, मक्का सहित अन्य फसलों की कटाई चल रही है और बारिश के कारण फसल खराबे के साथ-साथ खेतों में कटी हुई फसल की बर्बादी का डर सता रहा हैं। किसान संगठनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं। वहीं पीएम फसल बीमा कंपनी से बीमित किसानों ने टोल फ्री नंबरों पर फोन किया लेकिन टोल फ्री नंबर बिजी बता रहे है ऐसे में किसान अपनी व्यथा किसे बताए।