PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद के कांकरोली में फायरिंग करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार के पास एक होटल से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों ने कांकरोली में गत 3 अगस्त को सलूस रोड पर युवक पर फायरिंग की थी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापा मारा। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाते हुए दोनों को उत्तराखंड के हरिद्वार के पास एक होटल में धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों पर 15-15 हजार रूपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि पिस्टल कहां से मिली और इनके पीछे और कौन शामिल है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार सलूस रोड पर 3 अगस्त की रात्रि को जल चक्की निवासी भावेश गौरवा पर फायरिंग कर 2 आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
कांकरोली पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश करते हुए भीलवाड़ा और कोटा पहुंची। जहां से तकनीकी आधार पर पता चला कि आरोपी कोटा से दिल्ली की ओर निकले है। जिसके बाद पुलिस उनके पीछे लग गई। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी दिल्ली से हरिद्वार की और निकले है।
पुलिस की टीम पीछा करते हुए हरिद्वार के पास कलियार शरीफ दरगाह के पास पहुंची। जहां पुलिस को फायरिंग का आरोपी मुकेश उर्फ फुग्गा गेस्ट हाउस के बाहर चाय पीता हुआ मिला। पुलिस ने मुकेश को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि उसका साथी आजाद नगर जलचक्की निवासी कांकरोली निवासी मोहिद उर्फ हासिम कमरे में है। जहां पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी डिटेन कर कांकरोली लेकर पहुंची ।
पुलिस दोनों आरोपियों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही पिस्टल कहा से और कैसे मिली की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रूपए का इनाम रखा हुआ था।
एसपी ने की अपील
पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने आमजन से अपील कि की कोई भी व्यक्ति आपराधिक मामलों में लिप्त किसी भी आरोपी एवं व्यक्ति को फॉलो नही करें। उन्होंने बताया कि किंग खान गैंग को फॉलो करने वाले 30 फॉलोअर्स के खिलाफ कार्रवाई की
गई है। जिसमें 7 प्रकरण दर्ज कर 2 अवैध पिस्टल, 5 धारदार हथियार व एक एनडीपीएस सहित आरोपियों को गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा 30 फॉलोअर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
कांकरोली पुलिस की टीम में यह रहे शामिल
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढ़ा, उपनिरिक्षक केसाराम डीएसटी, साइबर सेल पवन सिंह सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल शंभु प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र वसीटा, राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, इन्द्रचन्द्र चोयल, राम करण, अरविन्द और नगेश शामिल रहे।