PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में देवगढ़ थाना इलाके में सोमवार को एनिकट में डूबे तीनों बच्चों के शवों को मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने पानी से बाहर निकाल दिया।
लसानी गांव के पास खारी नदी पर बने दाता का देव एनीकट की रपट पर तेज बहाव को पार करते हुए 3 चचेरे भाई-बहन बह गए थे। इसके बाद तीनों बच्चों की ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी में तलाश की थी, लेकिन बच्चे नही मिले। उसके बाद सोमवार देर शाम राजसमंद से SDRF व सिविल डिफेंस की टीमें घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन सोमवार को रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली। मंगलवार को फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया, जिसके बाद तीनों बच्चों के शव दोपहर तक निकाल लिए गए।
सुबह 11.20 पर मिला पहला शव
मंगलवार को सुबह टीमों ने फिर से शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। इसके बाद सुबह 11.20 के करीब पहला शव मिला। इसके आधे घंटे बाद दूसरा शव मिला और तीसरा शव 12.35 बजे मिला।
रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जैसे ही शव पानी से बाहर निकले परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। भीम विधायक हरिसिंह रावत भी घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देवगढ़ अस्पताल में हुआ पोस्टमॉर्टम इस हादसे में लसानी निवासी राजू लाल (14) पुत्र मोहन वागरिया, चचेरी बहन रेखा (13) पुत्री भवर लाल वागारिया, इनकी भुआ की लड़की रेखा पुत्री सोहन लाल निवासी सोपरी दौलपुरा की मौत हो गई। तीनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकालने के बाद देवगढ़ अस्पताल की मॉच्र्युरी में पहुंचाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया।
एनीकट पर नींबू तोड़ने गए थे तीनों
पुलिस के अनुसार तीनो चचेरे भाई बहन सोमवार दोपहर के समय एनीकट के दूसरे छोर पर नींबू तोड़ने के लिए गए थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे एनीकट की रपट पर पानी का बहाव तेज हो गया था और 1 फीट से ज्यादा चादर चलने लगी। इस दौरान एनीकट के दूसरे छोर पर मछली पकड़ रहे युवक ने तीनों को एनीकट पर आने को मना किया, लेकिन पानी की आवाज के कारण वो सुन नहीं पाए। और एक-एक करके तीनों बच्चे एनीकट की रपट से बह गए। इसके बाद मछली पकड़ने वाले युवक ने बच्चों के पानी में गिरने की सूचना लोगों को दी। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
घटना स्थल पर देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार, देवगढ़ उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, लसानी ग्राम पंचायत सरपंच आसू राम मेवाड़ा, एसडीआरएफ टीम के सदस्य सिविल डिफेंस टीम के 8 सदस्य जिसमें करण सिंह गोताखोर, अविनाश सनाढ्य, विजय कुमार सनाढ्य, गोवर्धन वैष्णव, चन्द्रेश व्यास, प्रयाग सिंह, हारुन मोहम्मद, तैराक विक्रम सिंह, देवगढ़ पूर्व प्रधान अमर सिंह चुंडावत, अजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि, कुलदीप सिंह ताल, खीम सिंह ग्राम विकास अधिकारी, रेणु छीपा पटवारी, आरआई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।