PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद मे कुंवारिया क्षेत्र में शनिवार को तेज बारिश के बाद फियावड़ी तालाब ओवर फ्लो हो गया। कुंवारियाँ तहसील क्षेत्र के कुंवारिया, लालपुर, फ़ियावडी व आसपास के गांवो में शनिवार को दोपहर बाद तेज मेघ गर्जना के साथ करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। बारिश के बाद नालों व सड़कों पर पानी बहने लगा वही पानी की आवक होने से फ़ियावड़ी तालाब भी ओवर फ्लो हो गया। फ़ियावडी सरपँच सुरेश चोधरी के अनुसार बारिश से फ़ियावड़ी तालाब ओवर फ्लो हुआ है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई। यह तालाब 40 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है जो ओवर फ्लो हुआ है इस तालाब से फ़ियावड़ी सहित बगतपुरा, सिंधीकुआ, निचली फ़ियावड़ी के कुओं का जल स्तर बढ़ेगा। बारिश को किसानों ने अपनी फसल के लिए फायदेमंद बताया।