PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-मंडफिया चित्तौड़गढ़ स्थित भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप श्रीसांवरिया सेठ पर गढ़ मण्डपिया में बैठो सांवरो अमला को व्यापारी है- लिखने वाले गीतकार और गायक कलाकारों के खिलाफ राजसमंद के रेलमंगरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता सादड़ी रेलमंगरा निवासी प्रहलाद शर्मा ने मांग की है कि श्री सांवरिया सेठ के साथ अन्य देवी-देवताओं पर फूहड़ गाना लिखने वाले और गायक कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा इनके सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए जाएं।
शिकायतकर्ता प्रहलाद शर्मा ने बताया कि भजन कलाकार सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में फूहड़ गाने बनाकर सनातन धर्म और देवी-देवताओं का मजाक बना देते हैं। सांवरिया सेठ का फूहड़ भजन सोशल मीडिया के साथ भजन संध्या में ट्रेंड कर रहा है जिससे सनातन धर्म और सांवरिया सेठ में आस्था रखने वाले भक्तों की भावना आहत हुई है।
शर्मा ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस गाने का विरोध किया तो उन्हें भजन गायक एवं उनके सहयोगीओं ने धमकी दी। शर्मा ने विरोध जारी रखा जिसमें उन्हें सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का समर्थन मिलता गया।
भजन लिखने वाले पूरण गुर्जर सहित 18 के खिलाफ नामजद शिकायत
मेवाड़ के आराध्य सांवरिया सेठ पर भजन लिखने वाले पूरणमल गुर्जर सहित 18 नामजद भजन गायकों के खिलाफ राजसमंद के रेलमगरा थाने में शिकायत दर्ज हुई है। जिसमें मुख्य कलाकार हैं पूरण मल गुर्जर, प्रेम शंकर जाट, त्रिषा जांगिड़, नरेश प्रजापत, हमीद मीर, राजू बनकाखेडा, खुशबू माली, नरेंद्र मुंडवाडीया, तिलकेश सुथार, प्रवीण गहलोत, नारायण मटुनिया, रेखा सुथार, ललिता पंवार, अनीता जांगिड़, आकृति मिश्रा, सुरेश पंडित, गोकुल शर्मा हैं।
यह कहा शिकायत में
इन कलाकारों ने बहुत से ऐसे भजन गा रखे हैं जिसमें आराध्य देव श्री सांवरिया सेठ (श्री कृष्ण जी) को मादक पदार्थ अफीम के सम्बन्ध में व्यापर करने वाला व्यापारी, उन्हें उकसावा देने, उन्हें रिश्वत लेने वाला दलाली करने वाला प्रवृत्ति का बताया गया।
कार्रवाई की मांग की
• भजनों में ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए और खास कर नशीली चीजों का जिसमें सनातन धर्म का आने वाली पीढ़ी में विश्वास कम ना हो भजन गायक जगदीश वैष्णव
ऐसे भजनों पर बैन होना चाहिए। जिन कलाकारों में इसे गाया है उनकी सोशल मीडिया से हटना चाहिए। भगवान कब अमल का धंधा करते थे यह संदेश गलत है – भजन गायक रतन शर्मा
• जो हमारे साधु संत और सनातन संस्कृति जो पढ़ाया गया है वही भजनों में उपयोग करना चाहिए। नई पीढ़ी के भजन गायक हमारे ग्रंथ पढ़कर वचनों में शब्दों का चयन करें – भगवत सुथार
• हमारी सनातन संस्कृति और ठाकुर जी के ऊपर भजनों में जिन शब्दों का उपयोग किया गया है वह गलत है। ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं होना चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे भजन गायकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो – द्वारिकाधीश मंदिर के अतिरिक्त अधिकारी विनीत सनाढ्य