PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में कुंवारिया पुलिस थाना सर्कल में ओवर फ्लो का पानी दो गांवों के बीच विवाद की वजह बना। गनीमत यह रही कि थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला ओर ग्रामीणों को समझाया। थाना सर्कल के जोधपुरा गांव की नाड़ी का ओवर फ्लो पानी रामपुरिया गांव की ओर बहने लगा जिसके बाद दोनों गांवों के बीच विवाद हो गया।
राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के जोधपुरा गांव के पास नाड़ी का पानी ओवर फ्लो होकर रामपुरिया गांव की तरफ आने लगा। रामपुरिया के लोगों ने सड़क के बीच पत्थर डालकर सड़क जाम कर दी जो करीब तीन-चार घंटे तक चला। बाद में कुंवारिया थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने दोनों गांव के लोगों के 5-5 प्रमुख लोगों को बुलाकर सुलह करवाई। जेसीबी बुलाकर 200 बीघा से आने वाले बरसात के पानी की आवक को नाले के पास से मिट्टी हटाकर पानी को रामपुरिया के तालाब की ओर खोला गया। रामपुरिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जोधपुरा की नाडी का ओवरफ्लो पानी सड़क से होते हुए हमारे गांव और मक्का की फसलों में घुसेगा। ऐसे में खेतों में खड़ी मक्का की फसलें चौपट हो जाएंगी। इसको लेकर रामपुरिया के लोगों ने जोधपुरा की ओवर फ्लो नाडी का पानी बंद करवाने की गुहार लगाई। थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने दोनों गांव से पांच-पांच लोगों को बुलाया व और जेसीबी से पानी को रामपुरिया तालाब की ओर खोला गया। बताया कि पूर्व में यह बरसात का पानी रामपुरिया तालाब की ओर ही जाता था लेकिन 8 साल पूर्व जल मिशन योजना के तहत जोधपुरा के पास नाडी बनाई गई थी। ऐसे में नाडी का पानी आज झमाझम बारिश से ओवर फ्लो हो गया।
पुलिस ने 2 घंटे के प्रयास के बाद सुलह हुई। इस दौरान जोधपुरा के किशनपुरी, मांगीलाल जाट, भीमराज जाट, लेहरु लाल कुमावत, पवन सोनी व रामपुरिया के सुरेश चंद्र रेगर, शंकर लाल, रमेश चंद्र, किशन लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। मामले को लेकर पुलिस जाप्ते में हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह, ललित सिंह, कॉन्स्टेबल नारायण लाल गायरी, राधे श्याम बंसीलाल, आ सूचना अधिकारी हेमंत डांगी मौजूद थे।