PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद कांकरोली थाना क्षेत्र स्थित शहर के बीचोंबीच पुराना बस स्टैंड के पास भगवानदास मार्केट के सामने रूपम ज्वैलर्स पर 23 अगस्त 2023 सुबह साढ़े 10 बजे 3 किलो सोना, 2 किलो चांदी सहित 18 लाख रुपए नकद लूट लिए गए थे। इसका एक साल बाद भी खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों में आक्रोश है। लूट मामले की कार्रवाई को बंद करने के विरोध में राजसमंद सर्राफा एसोसिएशन ने बुधवार देर शाम तुलसी साधना शिखर पर बैठक की। इसमें प्रदेशभर में आंदोलन करने की रूपरेखा बनाते हुए शुक्रवार सुबह बाजार बंद कर आक्रोश रैली निकाल ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
बता दें कि एक साल पहले चार बदमाश पिस्टल दिखाकर व्यापारी और रिश्तेदार को बंधक बनाकर ढाई करोड़ की लूट कर ली थी। घटना के दिन से लेकर आज तक पुलिस एक ही बयान देती आई है कि आरोपियों को नामजद कर लिया है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि कांकरोली पुलिस एक बदमाश को बिहार से पकड़कर भी लाई थी, लेकिन उससे भी कोई बरामदगी नहीं कर पाई। न ही सोना व नकदी कहां गई पता कर पाई है। सालभर तक व्यापारिक संगठन पुलिस के आलाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सार नहीं निकलने पर आक्रोशित व्यापारियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
यह था मामला
शहर के कांकरोली स्थित भगवानदास मार्केट के सामने 23 अगस्त 2023 सुबह 10.27 बजे 4 बदमाश 4 पिस्टल के साथ शोरूम में घुसे और 10:50 पर लूटपाट करके निकल गए। वारदात के समय एक बदमाश बाहर बाइक के पास खड़ा रहा और तीन बदमाशों ने 23 मिनट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ज्वैलरी व्यापारी आर्यन को तिजोरी में बंद कर दिया और मदनलाल को प्लास्टिक टेप से बांध कर फरार हो गए। शोरूम पर पर्दे होने से पूरी घटना को लेकर बाहर के व्यापारी बेखबर रहे। बदमाश बाइक लेकर तेजी से भागे। सामने के व्यापारी अनिल सियाल को शक हुआ। वह दुकान पर पहुंचे, मदनलाल मुंह पर लगी टेप हटा चुका था और हाथ खोलने का प्रयास कर रहा। सर्राफा व्यापारी को लूटने के विरोध में व्यापारियों ने विरोध जता बाजार बंद रखे थे।
प्रकरण बंद नहीं किया है, टीम को वापस बिहार भेजा जाएगा :
^लूट की वारदात को एक साल पूरा हो गया है। तात्कालीन अधिकारियों का तबादला होने से नई टीम का गठन कर दिया है। नई टीम डीएसपी राजसमंद के नेतृत्व में दो बार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार भेजी थी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। प्रकरण को बंद नहीं किया है, जांच प्रारंभ है। वापस टीम को बिहार भेजकर दबिश दी जाएगी।
– मनीष त्रिपाठी, एसपी, राजसमंद लूट प्रकरण में पुलिस ने 21 दिन बाद एक आरोपी फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार निवासी कॉलेज छात्र कृतिक कुमार उर्फ किड्ड सरकार (20) पुत्र कन्हैयालाल पासवान को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटी। लेकिन, ढाई करोड़ रुपए की लूट में से पुलिस बिहार से एक रुपया भी बरामद नहीं कर सकी। वहीं आरोपियों को नामजद करते हुए गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर फाइल को ही बंद कर दिया और शेष आरोपी अभी तक फरार हैं।