PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में खेत पर काम करते समय एक किसान की मौत हो गई। चारभुजा थाना सर्कल के जवालिया निवासी ओगड़मल पुत्र तुलसा गुर्जर अपने खेत पर पत्नी के साथ कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान ओगड़ मल गुर्जर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े। पास में काम कर रही उनकी पत्नी वहां पहुंची। उसने तुरंत फोन करके ओगड़ मल के भाई मथुरा लाल को मौके पर बुलाया।
मथुरा लाल व परिवार के लोग खेत पर पहुंचे आ सरपंच को सूचना की। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस को बुलाकर ओगड़मल को चारभुजा हॉस्पीटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने ओगड़मल को मृत घोषित कर दिया। बाद में चारभुजा हॉस्पीटल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चारभुजा पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू की है।