PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में हिन्दुस्तान जिंक की एसके माइंस में गुरुवार अलसुबह करीब 4 बजे हादसा हो गया, जिसमें 2 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को एसके माइंस में सी शिफ्ट में टेक्नों कम्पनी के श्रमिक जंबो ड्रिल मशीन से ड्रिलिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान गुरुवार अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे माइंस में मलबा मशीन पर गिर गया, जिससे मशीन स्लिप होकर गड्ढे में चली गई। इस दौरान मशीन पर काम रहे उत्तर प्रदेश निवासी मनीष कुमार व गिलूण्ड के पास गंगास निवासी बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में हिन्दुस्तान जिंक के स्टाफ द्वारा दोनों मृतकों के शवों को हिन्दुस्तान जिंक के हॉस्पिटल में रखवाया गया। इस हादसे के बाद कुछ श्रमिक जिंक गेट के बाहर जमा हो गए। वही मौके पर रेलमगरा थान इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत भी मय जाप्ते के पहुंचे और हालात की जानकारी ली।