PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज नाथद्वारा के पास गायत्री धाम के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सरदारपुरा गांव के पास गायत्री धाम के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत नौ कुडीय गायत्री यज्ञ किया गया। इस दौरान संतों व गायत्री परिवार सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इसके बाद भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। वहीं संतों में सूरज कुंड धाम से संत अवधेश चैतन्य, उत्तम स्वामी, आई कंकू केसर मां गढवाड़ा धाम सहित अतिथि मौजूद रहे।
गायत्री परिवार के जोन प्रभारी घनश्याम पालीवाल के अनुसार शिलान्यास समारोह में सवा करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र एवं देश के प्रमुख 2400 तीर्थों का जल एवं रज की स्थापना की गई। वही मेवाड़ के प्रमुख तीर्थ श्रीनाथजी, द्वारिकाधीश, चारभुजाजी, सांवरियाजी एवं एकलिंग धाम सहित मेवाड़ के प्रमुख तीर्थों की ईंटे भी स्थापित की गई।