PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद।कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का आज नाथद्वारा शहर का दौरा रहा। इस दौरान गहलोत ने पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर पहुंच कर श्रीजी प्रभु के मंगला झांकी के दर्शन किए। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सड़क मार्ग से नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर के मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया व मंदिर में श्रीजी प्रभु के मंगला झांकी के दर्शन कर देश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
दर्शन के दौरान राज्यपाल गहलोत ने मंदिर में श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मंदिर की परम्पराओं और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। बाद में राज्यपाल मंदिर परिसर में स्थित महाप्रभुजी की बैठक पहुंचे जहां उनका श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना व रजाई ओढाकर प्रसाद भेंट कर समाधान किया। दर्शन के दौरान मंदिर के अधिकारियों सहित सेवक गण मौजूद रहे।