PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद के नाथद्वारा कस्बे में कुत्ते ने एक ही दिन में 14 लोगों को काट लिया। कस्बे के माणक चौक में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। सोमवार रात को 7 से 8 बजे के बीच हुई इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
नाथद्वारा कस्बे में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। जिसके चलते न केवल यहां के स्थानीय लोगों में, बल्कि बाहर रसे आने वाले श्रद्धालुओं में भी अब कुत्तों का खौफ पैदा हो चुका है। कुत्ते के काटने के रोज 5-7 मामले अस्पताल में सामने आ रहे है। सोमवार रात को कस्बे के माणक चौक में कुत्ते ने दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काट लिया।
5 दिनों से 50 से अधिक डॉग बाइट के मामले
नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि श्वान काटने के सोमवार को एक साथ 14 मामले आए है। सभी की मरहम पट्टी कर इन्हें एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। पिछले 5 दिनों से 50 से अधिक डॉग बाइट के मामले सामने आए। डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को कुत्ते के काटने के 23 मामले, 6 दिसंबर को 13 मामले, 7 तारीख को 8 मामले, 8 दिसंबर को 6 व 9 तारीख को 14 मामले दर्ज किए गए है।
वही श्रीनाथजी के दर्शन करने गुजरात से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि दर्शन के बाद सोमवार रात को बाजार में खरीदारी कर रहे थे। तभी एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और कई जगह पर काट लिया।
स्थानीय पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों के काटने के मामले आ रहे हैं। शहर के चौपाटी इलाके में सोमवार रात को दो-तीन कुत्तों ने कई लोगों को काट लिया। इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद को सूचना दी गई है। अब परिषद की ओर से इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। बाजार में भी लोगों को कुत्तों से सावधान रहने की अपील की गई है।
सोमवार को कुल 14 डॉग बाइट के मामले सामने आए जिसमें 2 महिला व 12 पुरूष है। नाथद्वारा हॉस्पीटल में यशवंत (68) पुत्र मोहन लाल, लोकेश (57) पुत्र पन्नालाल, हिमांशी (17) पुत्र गमेर सिंह, नरोत्तम (64) पुत्र गोपी लाल, भरत (50) पुत्र काशीनाथ, जिगर (46) पुत्र हरि वल्लभ निवासी बड़ौदा सहित 14 जनो ने हॉस्पीटल पहुंच कर इलाज करवाया।